@ Wel Come to Azaadi Ka Amrit Mahotsav Quiz Competition.
@ Life story of a famous Personality associated with Indian Freedom Struggle(Essay)
@ Drawing competition for independence day 2021
@ Book Cover /Book Mark Making Competition for class VI to X
Celebrating the 140th birthday of the “King” of Modern Hindi Literature “श्री मुंशी प्रेमचंद” and 40th birthday of one of the famous character “Harry Potter” on 31st July.
1.Harry Potter Birthday Celebrations 2021: Competitions
2. Munshi Premchand Birthday Celebration
प्रेमचंद (31 जुलाई 1880 – 8 अक्टूबर 1936) हिन्दी और उर्दू के महानतम भारतीय लेखकों में से एक थे । मूल नाम धनपत राय श्रीवास्तव, प्रेमचंद को नवाब राय और मुंशी प्रेमचंद के नाम से भी जाना जाता है। उपन्यास के क्षेत्र में उनके योगदान को देखकर बंगाल के विख्यात उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय ने उन्हें उपन्यास सम्राट कहकर संबोधित किया था। प्रेमचंद ने हिन्दी कहानी और उपन्यास की एक ऐसी परंपरा का विकास किया जिसने पूरी सदी के साहित्य का मार्गदर्शन किया। आगामी एक पूरी पीढ़ी को गहराई तक प्रभावित कर प्रेमचंद ने साहित्य की यथार्थवादी परंपरा की नींव रखी। उनका लेखन हिन्दी साहित्य की एक ऐसी विरासत है जिसके बिना हिन्दी के विकास का अध्ययन अधूरा होगा। वे एक संवेदनशील लेखक, सचेत नागरिक, कुशल वक्ता तथा सुधी (विद्वान) संपादक थे। बीसवीं शती के पूर्वार्द्ध में, जब हिन्दी में तकनीकी सुविधाओं का अभाव था,उनका योगदान अतुलनीय है। प्रेमचंद के बाद जिन लोगों ने साहित्य को सामाजिक सरोकारों और प्रगतिशील मूल्यों के साथ आगे बढ़ाने का काम किया, उनमें यशपाल से लेकर मुक्तिबोध तक शामिल हैं। उनके पुत्र हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार अमृतराय हैं जिन्होंने इन्हें कलम का सिपाही नाम दिया था।
कथा सम्राट मुंशी प्रेमचन्द की जयंती समारोह में क्विज :
(FOR CLASS-VI TO X)
3. Book Review (Month of July 2021) CLICK HERE
*******************================================****************
हिन्दी दिवस
हिन्दी दिवस भारत में हर साल '14 सितंबर' को मनाया जाता है। हिन्दी विश्व में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं में से एक है। विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा होने के साथ-साथ हिन्दी हमारी 'राष्ट्रभाषा' भी है।
14 सितंबर 1953 को पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया था। इस दिन कई जगहों पर हिंदी भाषा की प्रगति के लिए और बच्चों में भाषा के प्रति रुचि विकसित करने के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। हिंदी भाषा के कई कवियों ने भी कविताएं लिखकर हिंदी के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित किया है।
बच्चों, आपके विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी "हिन्दी पखवाड़ा" का आयोजन कियाजा रहा है। इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों के मन में राजभाषा हिन्दी के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना का विकास करना है।
इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु हिन्दी भाषा से संबंधित कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आप सभी को अपनी-अपनी पसंद और योग्यता के अनुसार एक या दो प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है।
आयोजित की जाने वाली प्रतियोगितायें निम्नलिखित हैं-
- 1) कविता पाठ - हिंदी भाषा का विकास,
- 2) पुस्तक समीक्षा (अनिवार्य करना है)
- 3) निबंध- राजभाषा के रूप में हिंदी का महत्त्व ,
- 4) नारा लेखन- हिंदी भाषा का विकास,
- 5) हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
- 6)पुस्तक आवरण प्रारूप (Book Cover Design)
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक करें
following competition On the occasion of Teachers’ Day
1. Make a picture/Video for your favorite Teacher or Dr Sarvepalli Radhakrishnan .
2.Our Teachers Our Hero:Students can post their own Selfie with a paper sharing their teachers name or massage to their teachers
Every year on August 29, India celebrates
its National sports day. The day is celebrated to honour the legendary hockey
player Major Dhyan Chand.
P N Panicker National Reading/ Digital Reading Month Celebrations
19th June 2020 - 18th July 2020
Kendriya Vidyalaya Asansol organized a Reading Month Celebration. from 22th June - 19th July 2020
KENDRIYA VIDYALAYA ASANSOL
READING MONTH CELEBRATION
The P.N. Panicker foundation for organizing this. There can be no joy greater than reading and no strength greater than knowledge.Puthuvayil Narayana Panicker is known as the Father of the Library Movement in the Indian state of Kerala. The activities of the Kerala Grandhasala Sangham that he initiated triggered a popular cultural movement in Kerala which produced universal literacy in the state in the 1990s.
Famous Five of K V Asansol (Best Readers )
Kendriya Vidyalaya Asansol organized a Reading Month Celebration. from 22th June - 19th July 2018.
Ø Film show for Class I TO II
Ø Story telling Competition For Class III to V .
Ø Book Fair of Local Publisher in Vidyalaya .
No comments:
Post a Comment